स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव, जल्द बजे स्कूल में घंटी

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 8 महीने से बंद स्कूलों (School) में एक बार फिर घंटी बजाने की तैयारी हो रही है। प्रदेश के शासकीय और निजी स्कूल (Government And Private School) दिसम्बर माह (December Month) से खुल सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी नोटशीट मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी है। शिक्षा विभाग की नोटशीट के मुताबिक, 9वीं से 12वीं तक की क्लास 20 या 25 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते मार्च से स्कूल बंद हैं। अनलॉक 4 के दौरान 21 सितंबर से केवल 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आंशिक रूप से खोलने का फैसला किया गया था। इसके लिए पैरेंट्स की सहमति जरूरी की गई थी। अभी एक क्लास में 12 से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा है। बच्चे एक या दो घंटे के लिए ही स्कूल आ रहे हैं। जबकि, पहली से आठवीं तक की क्लास ऑनलाइन ही चल रही हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News