PHQ ने गृह विभाग को भेजा प्रस्ताव, IPS अफसरों के 15 फीसदी पद बढ़ाने की तैयारी

PHQ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में आईपीएस अफसरों (IPS Officers) की संख्या में 15% की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) ने प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग (Home department) को भेजा है। कैडर रिव्यू (Cadre Review) होने के बाद आईपीएस अफसरों की संख्या में 15% की बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसके बाद नए प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आईपीएस अफसरों की संख्या बढ़कर 348 हो जाएगी।

दरअसल मध्य प्रदेश में 5 साल के बाद आईपीएस अफसरों का कैडर रिव्यू किया जा रहा है। इसके साथ ही 15% पद बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है। जिसमें एडीजी (ADG) के 16 नए पद शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव गृह विभाग को भिजवा दिया है। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के अंतिम निर्णय के बाद इसे जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) के सामने पेश किया जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर तक यह प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi