कमलनाथ की कुर्सी के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट, आधा दर्जन दिग्गज रेस में शामिल

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में करारी शिकस्त झेलने के बाद लगातार संगठन और मीडिया (media) के नजर में आने वाले कमलनाथ (kamalnath) जल्द ही नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक तरफ जहां हाईकमान (High command) सहित प्रदेश में उनके नेतृत्व पद से इस्तीफा देने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष पद के लिए कांग्रेस (congress) में उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट भी तैयार है। सोमवार को कमलनाथ दिल्ली से वापस भोपाल (bhopal) पहुंच रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष पद के लिए वह कोई बड़ी घोषणा करेंगे।

दरअसल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस 9 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही है लेकिन इसके साथ ही 19 सीटों पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के लिए पार्टी संगठन दबी आवाज में लगातार कमलनाथ को निशाना बना रहे हैं। वहीं विपक्ष भी कमलनाथ को घेरे हुए हैं। इसी बीच चर्चा है कि भोपाल पहुंचते ही कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष पद के लिए जिन प्रमुख दावेदारों के नाम मध्य प्रदेश की राजनीति में सुनाई दे रहे हैं। उनमें डॉक्टर गोविंद सिंह(Govind Singh), एनपी प्रजापति(N.P.Prajapati), सज्जन सिंह वर्मा(Sajjan Singh Verma), बाला बच्चन(Bala Bachhan), विजयलक्ष्मी साधो (Vijaylakshami Sadho) और जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के नाम प्रमुख माने जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi