संबल योजना के हितग्राही छात्रों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने संबल योजना के तहत प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब 10वीं-12वीं परीक्षा में अनुसूचित जाति-जनजाति और मजदूर वर्ग के छात्रों को फीस (fees) नहीं भरने पड़ेगी। इस मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अपने निवास स्थान पर बैठक की। जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिए है।

दरअसल सोमवार को संबल योजना (sambal yojna) के हितग्राही छात्रों की सुविधा की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना गरीब परिवारों का संपूर्ण सुरक्षा चक्र है। यह योजना पूरे देश में एक विशिष्ट योजना मानी जाती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारी को निर्देश दिए की योजना के कार्यान्वयन में आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी इस लाभ से वंचित न रहे। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा इस योजना में गरीब अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सर्वांगीण कल्याण की संभावना है। इसलिए गरीब को इस योजना का लाभ प्राथमिकता से मिलना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi