प्रतिबन्ध के बावजूद बांद्राभान संगम तट पर स्नान करने पहुंचे लोग, देखती रही पुलिस

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल| एक माह पहले जिला प्रशासन द्वारा बैठक कर संगम तट पर लगने वाले बांद्राभान मेले (Bandrabhan Mela) का आयोजन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए स्थगित कर दिया था। साथ ही संगम स्नान पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। बाबजूद इसके सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में स्नान करने पहुँच रहे है। साथ ही कई जगह छोटे भंडारे भी चल रहे। ऐसा नही की प्रशासन (Administration) को इसकी खबर नही है यर सब पुलिस और प्रशासन की आँखों के सामने ही हो रहा पुलिस भी तमाशबीन बनी रही|

प्रशासन कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कितने कारगर उपाय कर रही है उसका उदाहरण आज बांद्रा भान स्थित तवा संगम पर देखने को मिला| प्रतिबंध के बावजूद आज सुबह से ही लोग स्नान करते हुए देखे गए| जबकि वहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं| आखिर प्रशासन की कथनी और करनी में इतना अंतर क्यों ? कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन 1 माह पूर्व से ही बांद्राभान मेले के स्थगन के आदेश दे चुका है लेकिन अगर देखा जाए तो वह सिर्फ कागजों में होता है असली जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है | जबकि पूरे प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है| बांद्रा भान में नहाने आए हुए लोगों को देखते हुए नहीं लगता कि प्रशासन कोविड-19 संक्रमण को लेकर चिंतित है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News