MP Lok Sabha Election : लोकसभा क्षेत्र बैतूल-हरदा-हरसूद के लिए आज तीसरे चरण में मतदान हुआ। इस सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें मुख्यत: मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में है। आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके अपने परिवार के साथ सबसे पहले केरपानी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने अर्जुन नगर स्थित 51 नं. पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी अपने परिवार के साथ पहले केरपानी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और उसके बाद सांवलमेंढ़ा पहुंचकर 257 नं. पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। इस मौके पर टेकाम ने कहा देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच पहुंचे हैं। दोपहर 3 बजे 59.36% प्रतिशत हुआ मतदान हुआ।
80 वर्ष की महिला ने किया मतदान
बैतूल के मतदान क्रमांक 4 न्यू बैतूल स्कूल में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला लक्ष्मी बाई पाटनकर निवासी मोती वार्ड मतदान करने पहुंची। उन्होंने बताया है कि अब तक वह लगभग 50 बार वोट डाल चुकी है और आज फिर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची है।
मुम्बई से आकर किया मतदान
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। कई मतदाता ऐसे भी थे जो बैतूल से बाहर थे और मतदान के लिए बैतूल आए। इसके अलावा कई बुजुर्ग मतदाता जो चलने में सक्षम नहीं है वो भी परिजनों के सहारे मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। मुम्बई में नौकरी करने वाले इंजीनियर संजय कुमार जो कि बैतूल के दुर्गा वार्ड निवासी है वो आज मतदान करने के अर्जुन नगर स्थित कन्या क्रीड़ा परिसर के मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे खास तौर पर मतदान करने के लिए बैतूल आए हैं। मतदान सभी को करना चाहिए इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बैतूल का विकास धीमी गति से हो रहा है। यहां पर बेहतर कार्य होना चाहिए।
हरदा के मसनगांव में हुआ कम मतदान
जिले की हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 के अंतर्गत आने वाले ग्राम मसनगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक गांव के दोनों बूथों पर मात्र 83 वोट डले है। बूथ क्रमांक 195 के 1077 मतदाताओं में से 51 और बूथ क्रमांक 196 के 652 मतदाताओं में से 32 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां के ग्रामीण नहर में सिंचाई के लिए पानी नहीं आने और मुस्लिम समुदाय के लोग लिए कब्रिस्तान की जमीन नहीं मिलने की बात से नाराज है।
इन गांव में मतदान का किया बहिष्कार
ग्राम डोमरी के ग्रामीण मतदान नहीं करने की बात पर अड़े है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ग्रामीणों को वोट देने के लिए समझाइश दे रहे हैं। आमला विधानसभा के केकड़िया मतदान केंद्र 266 में अभी तक सिर्फ 7 वोट डाले है। यहां सड़क की मांग को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
वीवीपैट में खराबी से 1 घंटे रुका मतदान
हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिदगांव मेल की वीवीपैट मशीन में आई तकनीकी समस्या के चलते एक घंटे तक मतदान रुका रहा। फिर मशीन को बदलने के बाद वोटिंग शुरू हो सकी।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट