Gwalior News : तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है इस चरण में मध्य प्रदेश में 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है जिसमें ग्वालियर लोकसभा सीट भी शामिल है, पिछले दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए इस तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किये गए हैं इनमें से एक लकी ड्रॉ भी है, जिसमें भाग्यशाली मतदाता को पुरस्कृत किया जा रहा है।
मतदान केंद्रों पर रखे ड्रॉप बॉक्स
ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बॉक्स रखे हैं, वोट डाल कर आने वाला मतदाता इस बॉक्स में अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची डाल रहा है और फिर प्रशासन उसमें से लकी मतदाता का नाम निकाल रहा है।
पहले लकी ड्रॉ में 28 भाग्यशाली विजेता निकले, मिले पुरस्कार
दोपहर में पहला लकी ड्रॉ निकला गया जिसमें 28 भाग्यशाली मतदाता निकले, उनका नाम और नंबर सामने आने के बाद उन्हें कॉल कर बुलाया गया और फिर नगर निगम के बाल भवन कार्यालय में उन्हें पुरस्कार दिए गए। प्रशासन का कहना है कि ये प्रयास मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने के एक प्रयास है उम्मीद है कि इन नवाचारों से मतदान प्रतिशत में वृद्धि अवश्य होगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट