ड्रग माफिया के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में सीएम शिवराज, बोले- हो सख्त कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नशा के बढ़ते कारोबार और युवाओं तक आसानी से सप्लाई हो रही नशीले पदार्थ (Narcotics) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) अब सख्त नजर आ रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने ओर रणनीतियां तय करने के लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज आपात बैठक बुलाई थी। यह बैठक आज 10:30 बजे सुबह सीएम हाउस (CM House) में हुई।

दरअसल मध्यप्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार ने मुहिम तेज कर दी है। आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मानवता के दुश्मनों को उखाड़ फेंकने के लिए एक विशेष अभियान की जरूरत है। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं। जहां गांजा, अफीम और सफेद पाउडर का कारोबार तेजी से पनप रहा है। ऐसे कारोबार पर धरपकड़ जरूरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi