एक्शन मोड में आबकारी टीम, छापेमार कार्रवाई, 12 लाख की मदिरा जब्त

शिवपुरी, शिवम् पांडे। मध्य प्रदेश में हाल में ही हुई जहरीली शराब से हुई जनहानि देखते को हुए शिवपुरी जिले भर मे शराब माफियाओं पर लगातार आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी हाल ही में पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज ने ग्राम भौती में आरोपी कपिल गुप्ता को 1000 पाव देशी प्लेन मदिरा धारण के आरोप में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

इसके अलावा पिछोर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बमोरकलां,अछरोनी के कंजर डेरा पर दबिश 18000 किलोग्राम गुड़ लहान और महुआ लहान मोके पर नष्ट किया । 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 03 कच्ची शराब बनाने की भट्टियां ,15 ड्रम एवं अन्य मदिरा बनाने का सामान जप्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख बताई जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में छह अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi