MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान

up weather update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम (MP Weather) में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर से सर्द हवाओं के आने और अरब सागर से नमी खत्म होने के बाद अब प्रदेश में कोहरे (Fog) का असर भी खत्म हो जाएगा। मौसम (Weather) साफ होने के बावजूद प्रदेश के सभी स्थानों पर दिन और रात के तापमान (temperature) में गिरावट देखी जाएगी। वहीं प्रदेश के कई हिस्से में हल्की बारिश (Rain) के भी आसार जताए गए हैं।

दरअसल अरब सागर से उत्पन्न हुई नमी का असर आज दोपहर के बाद खत्म हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में कोहरा नहीं दिखेगा। हालांकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी। वही मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर की हवाओं के कारण रात का पारा 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। वहीं दिन के मुकाबले रातें ज्यादा सर्द रहेगी। इस बीच मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi