भोपाल की प्राचार्य डॉ उषा खरे दिखेंगी KBC के कर्मवीर एपीसोड में, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को लेकर हुआ चयन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के कर्मवीर एपिसोड (Karmveer Episode) जो कि 18 दिसंबर यानी कि आज प्रसारित होने जा रहा है उसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के जहांगीराबाद क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) की प्राचार्य डॉ उषा खरे (Principal Dr. Usha Khare) को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित किया गया है।

डॉ उषा खरे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट (Hot Seat) पर बैठकर सवालों के जवाब देती नजर आएंगी। डॉक्टर उषा खरे का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के चलते चयन हुआ है। साल 2017 में भी डॉक्टर खरे को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (National Teacher Award) मिल चुका है। इसके साथ ही उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान (State level teacher award) से भी सम्मानित किया गया है। डॉ उषा खरे द्वारा एक सरकारी स्कूल को हाईटेक की श्रेणी (Hitech Division) में लाया गया है।।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।