New Year से पहले इंदौर में बड़ी कार्रवाई, 6 बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक स्थगित

इंदौर, आकाश धोलपुरे| युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने वालों पर शिकंजा कसने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देशों के तहत इंदौर (Indore) में बड़ी कार्रवाई की गई है| इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) ने छह प्रमुख बार और पब के लाइसेंस स्थगित कर दिए हैं। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले इन सभी बार में जांच के दौरान 21 साल से कम उम्र के बच्चे नशे में पाए गए थे। नए साल से पहले कलेक्टर की यह बड़ी कार्रवाई है| इंदौर में बड़े पैमाने पर नए साल का जश्न पब और बार में मनाया जाता है, जहां युवा नशे में झूमते नजर आते हैं|

कलेक्टर ने इन पब और बार के लाइसेंस आगामी 31 दिसंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिए हैं। वहीं सभी पब और बार में बनाए गए स्मोकिंग ज़ोन पर भी पाबंदी लगा दी है। जिनके लाइसेंस स्थगित किए गए हैं, उनमें विडोरा पलासिया, पिचर्स सी-21 मॉल के सामने, ड्रिंक्स एक्सचेंज सी-21 मॉल के सामने, टीडीएस मल्हार मॉल, कायरो भंवरकुआं और सोशा भमोरी विजय नगर शामिल हैं ।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News