अब अगले साल होगी 40% से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकाें की परीक्षा, विरोध भी तेज

cg vyapam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की कक्षाओं में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षकों (Teachers) को दक्षता परीक्षा देनी होगी| शिक्षकों की दक्षता की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 3 व 4 जनवरी 2021 को होगी। इससे पहले यह परीक्षा 27 व 28 दिसम्बर को होने वाली थी| लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा तिथि (Exam Date) में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं|

दरअसल, शिक्षण सत्र 2019-20 में दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 40 फीसद से कम आया है, उन स्कूलों के शिक्षकों की योग्‍यता जांचने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा ली जा रही है| यानी परीक्षा के दौरान शिक्षक पाठ्यपुस्तक का उपयोग कर सकेंगे लेकिन प्रादर्श, गाइड आदि का उपयोग नहीं होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News