डीएसपी रैंक के अधिकारियों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

कर्मचारियों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya pradesh government)  डीएसपी रैंक (DSP Rank) के अधिकारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जहां प्रदेश के डीएसपी रैंक 156 अफसरों को सीनियर स्केल वेतनमान दिया जाएगा। बुधवार को मंत्रालय में हुई डीपीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

दरअसल बुधवार देर शाम मंत्रालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (Departmental promotion committee) की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मध्य प्रदेश के डीएसपी के सीनियर स्केल 294 रिक्त पदों के लिए फैसला लिया गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षा में उस बैठक में 156 अफसरों को सीनियर स्केल वेतनमान (Senior scale pay scale) देने पर सहमति बनी। जबकि 20 अधिकारी प्रमोशन के लिए अनफिट (unfit) पाए गए। वहीं 12 अफसरों पर जांच प्रक्रिया अधूरी रहने की वजह से अब तक फैसला नहीं आया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi