PM शहरी आवास योजना में MP को दूसरा पुरस्कार, प्रधानमंत्री देंगे अवार्ड

Indore Govardhan Bio-CNG Plant

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) को राज्य और नगरीय निकायों की श्रेणी में सर्वाधिक चार पुरस्कार मिलेंगे| सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का दूसरा पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh CHauhan) को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को यह पुरस्कार इंदौर से (वर्चुअली) प्राप्त करेंगे।

वहीं सार्वजनिक भूमि पर सर्वश्रेष्ठ एएचपी का विशेष पुरस्कार राज्यमंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को देंगे। नगरीय निकायों के पुरस्कार केंद्रीय राज्यमंत्री निकायों के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को आरंभ किया गया था। मध्यप्रदेश द्वारा योजना का प्रारंभ से ही तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत लगभग 8 लाख आवास स्वीकृत करते हुए 3 लाख हितग्राहियों को आवास प्रदान किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में शेष आवासों का निर्माण प्रगतिरत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News