पुलिस-प्रशासन की सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कब्जे से छुड़ाई गाड़ियां

देवास, अमिताभ शुक्ला। प्रदेश भर में एंटी माफिया अभियान ज़ारी है,जिसके तहत तमाम माफियाओ के साथ साथ सूदखोरों के खिलाफ भी अभियान चल रहा है। देवास में पुलिस और प्रशासन की सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से गाड़ियां मुक्त कराकर उनके मालिकों को सौंपी। कोर्ट से आदेश कराकर पुलिस द्वारा की गई ये एक अच्छी पहल है।

देवास में पुलिस और प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए सूदखोरों द्वारा ऊंचे दरों पर गिरवी रखी गई गाड़ियां सूदखोर से मुक्त करा कर वाहन स्वामियों को सौंपी गई। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने औद्योगिक थाना परिसर में कैम्प लगाकर वाहन स्वामियों को उनके वाहन सौंपे। वाहन स्वामियों को उनके वाहन कोर्ट से आदेश कराकर दिए गए। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से पीड़ितों ने खुशी जाहिर की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।