Fashion: एथनिक आउटफिट हर किसी को पसंद आते हैं क्योंकि यह हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हर आउटफिट को एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल करके पहनने का इन दिनों फैशन चल रहा है। इंडो वेस्टर्न का चलन भी इन दिनों काफी ज्यादा हो गया है। अब जब भी इंडो वेस्टर्न का नाम आता है तो हर व्यक्ति यह सच में पड़ जाता है कि आखिरकार वह अपने आउटफिट को किस तरह से पहने की बेहतरीन इंडो वेस्टर्न लुक तैयार किया जा सके।
लड़कियां तो वैसे भी फैशन और ट्रेंड के साथ बने रहना पसंद करती हैं। उन्हें वह हर चीज स्टाइल करने का शौक होता है जो उनके लुक को बेहतर बनाने का काम करें। अगर आप कुछ हटकर लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं, तो आज हम आपको जैकेट मैक्सी ड्रेस के बारे में बताते हैं, जो आपको फैशनेबल बनाएंगे। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
फ्लोरल प्रिंट
इन दिनों हर तरह के आउटफिट में फ्लोरल प्रिंट का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप बेहतरीन इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट जैकेट मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। आपको बाजार में सिल्क कपड़े से तैयार की गई इस तरह की ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। ड्रेस पूरी तरह से सिल्क से तैयार होती है और इसके ऊपर का जो जैकेट होता है उसे नेट फैब्रिक से तैयार किया जाता है। अपनी पसंद के मुताबिक आप सिंपल प्रिंट या फिर गोटा वर्क वाली जैकेट का चुनाव कर सकती हैं। मार्केट में 500 से 800 की रेंज में आसानी से इस तरह की ड्रेस मिल जाएगी।
ड्रेस विथ एंब्रॉयडरी जैकेट
मैक्सी ड्रेस के कई सारे ऑप्शन आपको बाजार में मिल जाएंगे। लेकिन अगर इसके साथ एंब्रॉयडरी वाली जैकेट मिल जाए तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। अगर आपको किसी फंक्शन में जाना है तो आप एंब्रॉयडरी वाली मैक्सी ड्रेस का ऑप्शन अपने लिए चुन सकती है। इस तरह के शॉर्ट जैकेट मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहे तो अपने पास मौजूद किसी मैक्सी ड्रेस से मिलता जुलता जैकेट बाजार से खरीद सकती है या फिर इस तरह की पूरी ड्रेस भी आपको मिल जाएगी।
कॉटन ड्रेस विथ ओर्गेंजा जैकेट
अगर आपको किसी इवेंट में शामिल होना है या फिर ऑफिस की कोई पार्टी अटेंड करनी है तो आप कॉटन मैक्सी ड्रेस विथ ओर्गेंजा जैकेट पहन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट वाली ओर्गेंजा जैकेट आपके लुक को बहुत ही खूबसूरत बनाने का काम करेगी। सबसे अच्छी बात यह है की ड्रेस में फ्लेयर होने के साथ-साथ इस तरह की जैकेट में भी फ्लेयर आता है जो लुक को प्यारा बना देता है। पहनने के बाद यह बिल्कुल गाउन की तरह नजर आने वाली है।