सिंधिया का न्योता, ‘मोदी आकर देखें, कागज के टुकड़े पर कैसे बनता है मेडिकल कॉलेज’

Avatar
Published on -
Scindia-invites-narendra-modi-how-a-medical-college-is-made-on-a-paper

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यौता भेजा है। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री शिवपुरी आकर देखें कि कागज के टुकड़े पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कैसे होता है। सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज के जरिए भी मेडिकल कॉलेज को लेकर पीएम मोदी द्वारा पांच साल पहले किए गए कटाक्ष का उल्लेख किया है।

सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लियाा कि ‘मैं प्रधानमंत्री को शिवपुरी आने के लिए आमंत्रित करता हूं, ताकि वे भी यहां आकर देखें कि कैसे कागज के टुकड़े पर मेडिकल कॉलेज बनता है।Ó उन्होंने आगे लिखा कि 5 साल पूर्व तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलामनबी आजाद जी ने शिवपूरी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। उसके बाद भारत सरकार ने शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की एक चि_ी जारी की। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान शिवपुरी आए नरेंद्र मोदी जी ने चुनावी सभा में कहा था कि आपके सांसद करिश्माई हैं, घोषणा कर देते हैं और कागज का टुकड़ा दिखाकर कहते हैं कि मेडिकल कॉलेज बनेगा। मैं शिवपुरी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित करता हूँ यह दिखाने के लिए कि कागज के टुकड़े से मेडिकल कॉलेज कैसे बनता है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज भवन लगभग बनकर तैयार है। संभवत: अगले सत्र से इसमें मेडिकल की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News