उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज बोले,- मप्र में माफियाओं को तबाह और बर्बाद कर देंगे, प्रशासन की तारीफ की

उज्जैन, योगेश कुल्मी| उज्जैन (Ujjain) पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बार फिर मंच से माफियाओं, गुंडों, बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्रग माफिया, भू-माफिया, जमीनों पर कब्जा करने वाले, दादागीरी करने वाले, बेटी-बहनों को छेड़ने वाले, चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखा देने वाले सावधान हो जाएं। उन्हें तबाह और बर्बाद करके छोड़ेंगे। इस दौरान सीएम ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर उज्जैन प्रशासन (Ujjain Administration) की प्रशंसा की|

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज कालिदास अकादमी में आयोजित दिव्यांगों को दी जाने वाली बैटरी चलित ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे| उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को बधाई दी और कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अच्छा और नेक काम किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है दूसरों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है और दूसरों को तकलीफ देना ही सबसे बड़ा पाप है मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग भाई बहन सामान्य जनता आम लोग और यह प्रदेश की जनता ही अपनी भगवान है और मैं महाकाल महाराज की सौगंध खाता हूं कि इनकी सेवा में पूरी सरकार खड़ी है मंच से भी उज्जैन जिला प्रशासन की मुख्यमंत्री ने बहुत तारीफ की ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News