Audio Viral: रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, संयुक्त संचालक ने हेड मास्टर को किया निलंबित

mp

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) के विरुद्ध कार्रवाई तेज है। भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच अब शिक्षा विभाग (education Department) में हेडमास्टर (headmaster) का रिश्वत की मांग करते एक ऑडियो वायरल (audio viral) हुआ है। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय जबलपुर के संभागीय संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल मामला कटनी जिले का है। जहां एक शिक्षक के निलंबन समाप्त करने के लिए स्कूल के हेडमास्टर द्वारा बेखौफ होकर उससे मोबाइल पर रिश्वत की मांग की जा रही है। वायरल ऑडियो में स्कूल का हेडमास्टर शिक्षक के निलंबन को समाप्त करवाने की एवज में 10000 रुपए रिश्वत की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। हेड मास्टर द्वारा शिक्षक से 10000 रुपए लिए जाने के बाद शिक्षा का निलंबन समाप्त नहीं हुआ। इसके बाद शिक्षक ने रिश्वत का मामला उजागर करते हुए ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi