रोजगार उत्सव का आयोजन, 680 युवाओं का नौकरी के लिए चयन, 177 को नियुक्ति पत्र जारी

झाबुआ, विजय शर्मा। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा मध्य प्रदेश अंतर्गत रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रोजगार उत्सव में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 680 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 177 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप 14 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस रोजगार उत्सव में रिलायबल फर्स्ट अहमदाबाद द्वारा वर्चुअल इन्टरव्यू द्वारा 28 युवाओं का चयन किया गया, जिसमें 16 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। प्रोइनटीग्रेट द्वारा 16, ट्रेन केमीकल द्वारा 23, ड्रीम रीवर द्वारा 113, बैंक ऑफ बडौदा आरसेटी द्वारा 80, एनएलटी द्वारा 41, डीडीयू ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 54, पीएमकेके ट्रेनिंग द्वारा 122, लखानी द्वारा 49 युवाओं का चयन किया गया है। इसी प्रकार चेकमेट सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 युवाओं का चयन कर 10 युवाआेंं का नियुक्ति पत्र, महिमा फाईबर द्वारा 12 युवाओं को चयन कर नियुक्ति पत्र, रिया फाईबर द्वारा 32 युवाओं का चयन कर 31 युवाओं को नियुक्ति पत्र, एलएनटी द्वारा 41 युवाओं का चयन कर 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र, फ्लेक्सी टफ द्वारा 7 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र, बासवाडा सिन्टेक्स द्वारा 88 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।