MP News: 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में छात्रों को एक बड़ी राहत दी गई है। जहां सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप (Central Sector Scholarship) वर्ष 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ाया गया है। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) की हायर सेकेंडरी परीक्षा (higher secondary exam) वर्ष 2020 में टॉप 20 परसेंटाइल अंक लाने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यह छात्रवृत्ति सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को दी जाती है। जिसके लिए नवीन छात्रवृत्ति और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आवेदन 31 जनवरी 2021 कर दी गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी रखी गई थी। यह छात्रवृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से छात्रों को प्रदान की जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi