चाय पर चर्चा : उच्च शिक्षा विभाग जल्द शुरु करेगा यह नई योजना, रोजगार पर भी फोकस

उच्च शिक्षा विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल से शुरु हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (CM Shivraj Singh Chauhan) का मंत्रियों से चाय पर चर्चा का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों से उनके विभागों के बारे में जानकारी लेते है और भविष्य के लिए इनोवेटिग आईडिया भी पूछते है। इसी कड़ी में आज बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी योजना बताई। मंत्री ने 2014 में शुरु की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana) की तर्ज पर महाविद्यालयों द्वारा एक एक गांव गोद लेने की बात कहीं।

यह भी पढ़े… MP Board : निजी स्कूलों को मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी राहत

चाय पर चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्तमान में चल रही उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और नई योजनाओं के बारे में बताया। चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने विगत 10 माह से विभाग द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त एवं संख्यात्मक जानकारी भी दी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)