Scholarship: पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति नियम में बदलाव, छात्रों को करना होगा ये काम

mp COLLEGE students

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Backward classes and minority welfare department) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए पोस्ट मैट्रिक और मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी। हालांकि इसके साथ पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए नियम में भी बदलाव किए गए हैं। वही छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अब नए नियम के तहत आवेदन प्रेषित करना होगा।

दरअसल पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 के लिए बदलाव किए गए हैं। जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन के लिए विभाग को डिजिटल हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी। दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक के मुताबिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए संचालित समस्त महाविद्यालय से कहा गया कि वह छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्था द्वारा अधिकृत व्यक्ति का डिजिटल हस्ताक्षर 31 जनवरी से पूर्व प्रेषित करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi