MP Corona Update: पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने लगवाया टीका, वैक्सीन के बाद केस में 80% की कमी

MP News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में जहां कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (covaxin) को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न की गई थी। वहीं इस पर लगाम लगाते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई (ajay vishnoi) ने कोरोना का टीका लगवाया है। इसके साथ ही अजय विश्नोई प्रदेश के पहले ऐसे नेता हैं। जिन्होंने कोरोना का टीकाकरण करवाए हैं। वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने यह टीकाकरण करवाया है।

दरअसल 10 महीने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना केस में कमी देखी जा रही है। पिछले 1 सप्ताह में प्रदेश के 40 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही जनवरी माह में करीब 11000 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना वैक्सीन के ऊपर लोगों का नजरिया बदलने और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने कोरोना का टीका लगवाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi