Gwalior News: बैजाताल में बोटिंग शुरू, ऊर्जा मंत्री, सांसद, विधायक ने उद्घाटन के बाद लिया आनंद

ग्वालियर, अतुल सक्सेना । ग्वालियर में सैलानियों को आकर्षित करने एवं ग्वालियर शहर के नागरिकों को एक अच्छा पर्यटन स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक जलाशय बैजाताल (Baijatal) में आज प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar), ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर (Vivek Narayan Shejwalkar), कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार (Satish Singh Sikarwar) सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नाव में बैठकर बैजाताल (Baijatal) में बोटिंग (Boating) का शुभारंभ कराया।

बैजाताल (Baijatal) में बोटिंग (Boating) शुरू कराते समय ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिससे सैलानी ग्वालियर के लिए आकर्षित होंगे। इस सबके बीच अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि बोटिंग (Boating) के समय सैलानी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर के नागरिकों को भी एक अच्छी सुविधा मिलेगी तथा शहरवासी एवं उनके बच्चे यहां आकर बोटिंग (Boating) का आनंद ले सकेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....