MP News: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और मुश्किल, परिवहन आयुक्त ने दिए निर्देश

Driving License

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के सभी आरटीओ (RTO) में आवश्यक निर्देश लागू कर दिए गए हैं। इसके बाद अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) बनवाना और भी मुश्किल होगा। दरअसल प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों (Female crimes) को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है। इसी मामले में प्रदेश के सभी आरटीओ को निर्देश दिए गए हैं। अब चरित्र जांच (Character check) के बाद ही लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।

दरअसल प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार (mukes kumar) ने सख्त निर्देश जारी की है। जिसके मुताबिक व्यवसायिक वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले पुलिस विभाग को चरित्र सत्यापन करना होगा। चरित्र सत्यापन कराए बिना ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। बता दें कि पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले व्यवसायिक लाइसेंस बनवाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi