MP News: नियमों को ताक पर रख PWD में भ्रष्टाचार, लोकायुक्त व ईओडब्लू में शिकायत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में भ्रष्टाचार (Corruption) का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में बजट (budget) में काफी कटौती की थी और अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर यह निर्देश दिए गए थे कि वे उपलब्ध बजट के अंदर समान रूप से भुगतान की व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करें ताकि कार्य भी चलता रहे और कार्य करने वाले ठेकेदारों को परेशानी भी ना हो।

विभिन्न मदों में भुगतान करने की प्रक्रिया भी राज्य सरकार के द्वारा तय की गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी और निर्माण भवन में बैठे आला अधिकारियों के सरपरस्ती में ‘अंधा बांटे रेवड़ी चीन्ह चीन्ह के दे’ की तर्ज पर उन ठेकेदार लोगों को भुगतान किया गया। जिन्होंने अधिकारियों को फायदा पहुंचाया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi