राजनीति के धुरंधरों में टकराव, टिकट कटवाने भी लगा रहे जोर

Avatar
Published on -
clash-between-senior-leaders-for-loksabha-election-tickets

भोपाल। मध्य प्रदेश में छह माह के भीतर दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए जमकर उठापटक देखने को मिल रही है| एक तरफ जहां नेता अपने लिए टिकट के लिए जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी और टिकट कटवाने वालों की भी लम्बी फेहरिस्त है| कांग्रेस में उम्मीदवारों पर अंतिम दौर में मंथन चल रहा है| लेकिन टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं में आपसी टकराव भी सामने आ रहे हैं| ऐसी स्तिथि विधानसभा चुनाव में भी सामने आई थी| करीब आधा दर्जन सीटों पर ऐसे दावेदार सामने आए हैं, जिनमें जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है। कुछ दावेदारों के खिलाफ ऐसे भी नेता लगे हैं, जिन्हें वे टिकट नहीं दिलाने के लिए जुटे हैं और कुछ नेता एक- दूसरे का टिकट कटवाने की कोशिशें कर रहे हैं। एक नेता के खिलाफ दूसरे नेता अन्य की लॉबिंग कर रहे हैं| भोपाल से दिल्ली तक इसकी चर्चा है| 

होशंगाबाद, ग्वालियर, सतना, खंडवा, शहडोल समेत कई सीटों पर यह स्तिथि बनी हुई है| होशंगाबाद सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा और पूर्व विधायक सविता दीवान की प्रमुख दावेदारी है। तीनों नेता हार का सामना कर चुके हैं| पचौरी हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे हैं और नीखरा लोकसभा और दीवान पूर्व में विधानसभा में पराजित हो चुकी हैं। पचौरी और नीखरा टिकट पाने के लिए क्षेत्र और संगठन में तेजी से सक्रिय हैं। दोनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और पचौरी तो हर चुनाव में दावेदार के रूप में सामने आते हैं| हालाँकि वे टिकट मिलने के बाद कभी पार्टी को जीत नहीं दिला सके| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News