बीएलओ की लापरवाही से बिगड़े 400 वोटर आईडी कार्ड, गलत गांव का नाम छपा

सीहोर, अनुराग शर्मा। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन और राजनीतिक दल जहा सक्रिय हो गए हैं वहीं बीएलओ बनाए गए शिक्षिकों की निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाहियां भी खुलकर सामने आने लगी है। यहां बीएलओ की लापरवाही से चार सौ मतदाता परिचय पत्र में गलत गांव का नाम छप गया है।

विधानसभा क्षेत्र सीहेार जनपद पंचायत सीहेार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सातनबाड़ी में नियुक्त बीएलओ शिक्षक रूपनारायण गुजर ने चार सौ से अधिक मतदाताओं के वोटर आईडी में पते के स्थान पर भोईपुरा छपवा दिया। मतदाताओं के नाम में भी त्रुटियां कर दी है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना था की ग्राम पंचायत में कोई भोईपुरा नाम का गांव या मोहल्ला नहीं है फिर भोईपुरा वोटर आईडी में कैसे चस्पा हो गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।