Datia News: 2 हफ्तों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान, 14 पर FIR दर्ज

DATIA

सेवढा, राहुल ठाकुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) जिले में  पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) द्वारा वर्ष 1960 में सड़क डालने के लिए जमीन अधिकृत की गई थी, जिसका मुआवजा 60 वर्षों में भी किसानों(Farmers) को नहीं मिल सका। लगातार मुआवजे की मांग कर रहे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसके लिए किसानो हड़ताल (Strike) का रास्ता अपनाया जिसका अल्टीमेटम प्रशासन को दिया गया उसके बाद वह पिछले 11 फरवरी से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

Road Accident : इंदौर में जन्मदिन सेलिब्रेट कर लौट युवकों की पलटी कार, 2 की मौत

शासन प्रशासन (Government administration) को अपनी मांगों से कृषको ने कई बार अवगत अवगत कराया लेकिन उनकी मांग को स्थानीय अधिकारियों ने कोई तबज्जो नही और न ही उनकी लगता है फिक्र है साथ ही पुलिस (Police) प्रशासन द्वारा किसानों पर एफ आई आर भी दर्ज करा दी गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News