छिंदवाड़ा से यह गोंडवाना नेता हो सकते हैं BJP उम्मीदवार, विरोध भी शुरू

Opposition-in-the-Chhindwara-unit-for-reports-of-Batti-joining-BJP

छिंदवाड़ा| मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद खाली हुई छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस से नकुल नाथ का तय है, वहीं भाजपा गोंडवाना नेता मनमोहन शाह बट्टी को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है| बट्टी शनिवार को भाजपा में शामिल होने वाले थे| लेकिन इस बीच उनका विरोध शुरू हो गया| वे भोपाल में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता लेने वाले थे और उन्हें छिंदवाड़ा संसदीय सीट से भाजपा का उम्मीदवार घोषित करने की संभावनाएं थीं। फिलहाल इस मामले के तूल पकडऩे पर भाजपा नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया और इसे कांग्रेस का षडय़ंत्र तक बता दिया।

पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होने और उन्हें लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की खबरों के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है| पार्टी की जिला इकाई में विरोध के सुर तेज हो गए हैं। पाटी के जिला महामंत्री एवं अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी उत्तम सिंह ठाकुर ने  कहा कि अगर बट्टी को भाजपा में लाया गया तो इसका विरोध किया जाएगा। उत्तम ठाकुर ने कहा कि बट्टी और भाजपा की विचारधारा में मेल नहीं है। इसके अलावा यह कांग्रेस की योजनाबद्ध चाल हो सकती है। भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी सुदेश वर्मा ने भी कहा कि बट्टी भाजपा की सदस्यता के योग्य नहीं है। भाजपा के प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी ने कहा कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी स्थितियां रख दी है। इससे पहले पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने खुद मीडिया से कहा था कि वो भाजपा में शामिल होंगे| वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी में इस सम्बन्ध में विचार कर लिया गया था| लेकिन अब विरोध को देखते हुए पार्टी विचार कर सकती है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News