नंदू भैया को श्रद्धांजलि देने बीजेपी कार्यालय पहुंचे कमलनाथ, सीएम शिवराज से की मुलाकात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिवंगत बीजेपी नेता नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) को श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) मंगलवार रात भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रखी गई है। पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ नंदू भैया को श्रद्धांजलि देने भाजपा कार्यालय पहुँचे गए। इस मौके पर कमलनाथ ने दिवंगत सांसद के परिजनों को ढांढस बंधाया, साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) व अन्य बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की। कमलनाथ के साथ पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे भी थीं।

नंदकुमार सिंह चौहान अपने मधुर व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय थे। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बावजूद उनके विपक्षी दल के नेता कार्यकर्ता भी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते थे। सांसद चौहान ने राजनीति की बारीकियां स्व.कैलाश जोशी से सीखी थी। दरअसल स्व.जोशी का विधानसभा क्षेत्र बागली नन्दू भैया के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता था इसीलिए नन्दू भैया स्व.कैलाश जोशी के अत्यंत नजदीक थे। वे काफी लंबे समय से कोरोना संक्रमित (corona positive)  थे और डॉक्टरों के अनुसार उनके 90% फेफड़े (Lungs) संक्रमित हो गए थे। दिल्ली के अस्पताल में उन्हें एअरलिफ्ट किया गया था लेकिन मंगलवार तड़के उनका देहांत हो गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।