फर्जी जाती प्रमाण पत्र मामले में ज्योति धुर्वे को हाईकोर्ट से झटका, छानबीन समिति को नोटिस

High-court-sent-notice-to-state-government-on-jyoti-dhurve-caste-certificate

जबलपुर।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले मे फंसी बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे ने हाईकोर्ट की शरण ली है। धुर्वे ने 6 फरवरी को जनजातीय कार्य विभाग के फैसले को चुनौति देते हुए उन पर की गई कार्यवाही को गलत ठहराया है। याचिका में उन्होंने दलील दी है कि जाति प्रमाण पत्र की जाॅच के जिस छानबीन समिति ने अपनी रिपोर्ट 5 फरवरी को सौंपी उसपर उन्हें अपना पक्ष नहीं रखने दिया गया और एक दिन के अंदर ही विभाग ने 1 अप्रैल 2017 को दिए गए अपने फैसले को कायम रखा। सुनवाई के दौरान अदालत ने तथ्यो को सुनते हुए प्रदेश सरकार, छानबीन समिति समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने जाति प्रमाणपत्र निरस्त करने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार भी कर दिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News