लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, उपयंत्री 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निलंबित

mp

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त (lokayukt) द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अब ऐसी ही घटना रीवा जिले से सामने आई है। जहां रीवा के लोकायुक्त के उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल बीते दिनों रीवा जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। इस दौरान शाखा में पदस्थ उपयंत्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी (krishna mohan tripathi) को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा उनके पास लोकायुक्त की शिकायत की गई। थी जिसके बाद अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण शाखा पदस्थ उपयंत्री पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi