MP: अटक सकती है पुलिसकर्मियों की पदोन्नति, ADG की टिप्पणी से मचा बवाल, जाने मामला

katni

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से पुलिस महकमे (police department) में हड़कंप का माहौल है। दरअसल एडीजी (ADG) द्वारा पुलिस कर्मियों की गोपनीय वार्षिक चरित्रावली (Confidential annual profile) पर टिप्पणी की गई है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के डीएसपी (DSP) बनने का सपना अटक सकता है। बता दे कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एडीजी वरुण कपूर (ADG Varun Kapoor) ने पुलिस महकमे में तहलका मचा रखा है।

एडीजी द्वारा पुलिसकर्मियों की एसीआर से मामला गरमा गया है। दरअसल इंदौर की टीआई और एसआई के आचरण को असंतोषजनक पाया गया है। इंदौर के के पुलिस अधिकारी की कार्यशैली भी घटिया स्तर की रिकॉर्ड की गई है। जिसे पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ इस गोपनीय वार्षिक चरित्रावली से ना केवल उनके प्रमोशन (promotion) बाधित हो सकते हैं बल्कि उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory retirement) भी दी जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi