तीन महीने से बिजली नहीं होने से अंधेरे में बैठे ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार

मुंगावली,स्वदेश शर्मा। जहां बिजली कंपनी (electricity company) के द्वारा चौबीसों घंटे बिजली देने की बात की जा रही है तो वहीं बात की जाए मुंगावली के चिरौली गांव की तो यहां ग्रामीण तीन महीने से अंधेरे में बैठे हैं। और बार-बार बिजली कंपनी के अधिकारियों के चक्कर भी काट रहे हैं। लेकिन इनके गांव का ट्रांसफार्मर (Transformer) नहीं बदला गया। जिससे परेशान होकर लगभग दो दर्जन ग्रामीण बुधवार को एसडीएम (Sdm) के पास अपनी गुहार लेकर पहुँचे और बिजली चालू कराने की मांग की। देखा जाए तो इस मामले में जब बिजली कंपनी के जेई इलेश से जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कि इस ट्रांसफार्मर पर चार लाख से अधिक बिल बकाया है यदि ग्रामीणों द्वारा दस प्रतिशत बिल जमा किया जाता है तो ट्रांसफार्मर बदलबा दिया जाएगा लेकिन ग्रामीणों द्वारा बिल की राशि जमा नहीं की जा रही है। वही ग्रामीणों का कहना है कि हम 80 % बिजली बिल का भुगतान कर चुके है।

चालीस हजार की रसीद लेकर पहुंचे तहसील कार्यालय


About Author
Avatar

Harpreet Kaur