मप्र पुलिस के SI ने राजस्थान के जवान पर चलाई गोली, SP ने किया सस्पेंड

mp-police-si-firing-on-rajasthan-police-sp-gaurav-tiwari-did-suspend

रतलाम| फरार आरोपी को पकड़ने के चक्कर में मध्य प्रदेश पुलिस के एक जवान ने राजस्थान पुलिस पर गोली चला दी| गोली राजस्थान पुलिस के एक जवान के पैर में लगी, फिलहाल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह गोली रतलाम पुलिस के एसआई ने चलाई जिसे एसपी गौरव तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है| गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम वीरेंद्र बंधवाल है।  वहीं राजस्थान पुलिस भी इस मामले में एसआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है| 

दरअसल, रतलाम से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बंधवाल की अगुवाई में एक टीम फरार आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान के उदयपुर गई थी। यहां के सूरजपुर थाने में मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने आने की जानकारी दी थी। सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस की पूरी टीम स्थानीय होटल में ठहरी थी। घटना शुक्रवार रात की है जब उदयपुर के पास रतलाम पुलिस के एसआई और राजस्थान पुलिस के जवानों के बीच कार रोकने की बात को लेकर टकराव की स्थिति बन गई थी| एसआई रात साढ़े बारह बजे के आसपास टीम को होटल में छोड़कर कार में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर की कार को रोकने पर उसमें सवार एमपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर विरेंद्र बंदवाल ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसमें राजस्थान पुलिस के एक जवान के पैर में गोली लग गई. फायर करने वाले एसआई को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| एसआई द्वारा बाकी साथियों को सूचना दी गई कि कुछ लोग उसकी कार का पीछा कर रहे हैं| इस दौरान डराने के लिए उसने फायर किया है| बाद में पता चला कि उक्त फायरिंग में राजस्थान पुलिस का एक जवान घायल हो गया है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News