Umaria : स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर किया जा रहा फर्जीवाड़ा, सर्वे टीम की खुली पोल

उमरिया, बृजेश श्रीवास्तव। देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) का स्वच्छ भारत का सपना अब अधूरा होते नजर आ रहा है, मामला उमरिया (Umaria) का है जहां स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) करने आई टीम की खुद उन्ही के कर्मचारी ने पोल खोल दी। दरअसल जब मीडिया ने स्वछता की हकीकत जानना चाही तो सर्वे करने आये कर्मचारी मीडिया से बचते नजर आए। वही सर्वे प्रमुख का कहना है कि हमें ऊपर से ही टारगेट दिया जाता है, हम उसी जगह की हम फोटों खींचते है। अब चाहे वहां गंदगी हो या सफाई।

यह भी पढ़ें…New Education Policy: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी सम्मान निधि

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur