सीएम के गढ़ में इस नेता पर दांव लगाना चाहती है भाजपा, शिवराज ने आगे किया नाम

shivraj-recommend-name-of-manmohan-batti-from-chindwara-

भोपाल।  भोपाल लोकसभा सीट के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल सीट है छिंदवाड़ा। इस सीट पर भी सभी को उम्मीदवारों के ऐलान का इंतजार है। बीजेपी इस सीट पर मनमोहन शाह बट्टी को मैदान में उतारना चाहती है। बट्टी अभी गोंगपा से अलग हुए धड़े भारत गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। बट्टी का नाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे किया है। लेकिन स्थानीय स्तर पर बट्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में विरोध है। 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा चुनाव प्रबंध समिति के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने मनमोहन बट्टी का नाम सामने रखा। शिवराज के मंशा जाहिर करते ही छिंदवाड़ा के स्थानीय नेता बिखर गए और उन्होंने वहीं मोर्चा खोल दिया। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र प्रबंध समिति में शामिल नेताओं एवं जिला पदाधिकारियों ने पार्टी के बजाए बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का विरोध किया। बंटी साहू छिंदवाड़ा जिला भाजपा के पदाधिकारी हैं। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। ऐसा माना जा रहा है कि बट्टी को टिकट मिलने की राह में वह रोड़ा बन सकते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News