सदर विधायक ने किया शासकीय स्कूल का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर प्राचार्य को लगाई फटकार

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह (Sanjeev Singh Kushwaha) ने आज सुबह 11 से लेकर 2 बजे तक दो शासकीय मिडिल और दो हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के साथ खुद जिला शिक्षा अधिकारी हरि भुवन सिंह तोमर निरीक्षण में शामिल रहे। एक मिडिल स्कूल में जहां 4 शिक्षक अनुपस्थित मिले, तो वही दूसरे मिडिल स्कूल में 3 शिक्षक मौजूद तो मिले लेकिन 4 शिक्षक अटैचमेंट और डीएड करने के कारण स्कूल से नदारद थे। हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही पढ़ाई को विधायक ने स्वयं जांचा और बच्चों के साथ क्लास में बैठकर बातें भी की। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक संजीव कुशवाह छात्राओं की मांग पर अपनी निधि से आरओ वाटर कूलर लगाने की स्वीकृति दी। वहीं इतिहास की छात्राओं को एक पर्यटन टूर कराने की भी स्वीकृति दी। इसके अलावा विद्यालय परिसर में एक अति जीर्णशीर्ण भवन के डिस्मेंटल कराए जाने के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें…. ट्रोलर ने अभिषेक से कहा- ‘डिजर्व नहीं करते ऐश्वर्या जैसी पत्नी,’ मिला ये करारा जवाब


About Author
Avatar

Harpreet Kaur