Gwalior में बिना मास्क लगाए लोगों से डेढ़ लाख की रिकॉर्ड वसूली, चप्पे चप्पे पर पुलिस

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। होली, शबे बारात और लॉकडाउन को देखते हुए ग्वालियर (Gwalior) में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौराहों पर और सड़कों पर पैनी नजर जमाये हुए हैं। लॉकडाउन के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाना वालों के चालान काटकर एक दिन में लगभग डेढ़ लाख रुपये की रिकॉर्ड वसूली की है।

ये भी पढ़ें – आज जलेगी Holi, जानिए किस शुभ मुहूर्त में होगा होलिका दहन, क्या रहेगा समय

आज रविवार को होली, शबे बारात होने एक साथ साथ ग्वालियर (Gwalior) में राज्य सरकार द्वारा घोषित संडे लॉकडाउन भी है। ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने धारा 144 के तहत विस्तृत आदेश निकाल कर इसका सख्ती से पालन करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। त्यौहार को देखते हुए आवश्यक सेवाओं के साथ साथ रंग, गुलाल, फूल  आदि के छोटे दुकानदारों को दिन के 3 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई।  शेष पूरा बाजार बंद है। सार्वजनिक कार्यक्रम और जुलूस आदि प्रतिबंधित हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....