MP: कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन, इन नियमों में हुए बदलाव

Corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में बढ़ते मामले के बीच पहले सरकार ने नई गाइडलाइन (New guideline) जारी की है। दरअसल पिछले दिनों कोरोना (corona) के 2173 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद शिवराज सरकार (shivraj government) की नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक गंभीर मरीजों को अस्पताल में मुहैया कराया जाएगा। वही कम लक्षण दिखने वाले को कोविड सेंटर (covid center) भेजा जाएगा। जबकि आइसोलेशन (isolation) के नियम में बदलाव किया गया है।

गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा किसी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है लेकिन 10 दिन तक उसके अंदर लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो उसे कोविड सेंटर में रखा जाएगा। अगर 3 दिन तक बुखार नहीं आता है तो उसकी होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त कर दी जाएगी। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नेगेटिव आने तक 1 सप्ताह तक घर में ही रहना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi