सप्ताहभर ऐसा ही रहेगा मौसम, आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

Avatar
Published on -
There-will-be-no-change-in-weather-for-ten-days-madhypradesh

भोपाल। प्रदेश में बीते दो दिनों में चली तेज आंधी के बाद आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप निकली । भीषण गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो देर शाम हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवार रात के बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नही देखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बार बार मौसम के बदलाव का कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का बना चक्रवात है। अगले चौबीस घंटों में चंबल, रीवा, होशंगाबाद और भोपाल संभागों के जिलों के साथ ही ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर और देवास जिलों में तेज हवा के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। करीब एक हफ्ते तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है।  9 अप्रैल और 10 अप्रैल के बीच मौसम का रुख में विशेष परिवर्तन की संभावना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News