पुलिस की तीसरी आंख यातायात नियम तोड़ने पर घर पहुंचाएगी जुर्माना, बिना मास्क वालों का भी बनेगा ई-चालान

यातायात चालान, बैतूल

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के बैतूल (betul) में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन कराने के लिए पुलिस तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों (cctv camera) की मदद ले रही है । बिना मास्क (mask) के घूमने वाले और यातायात के नियमों (traffic rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब ई चालान बनने लगे हैं ।

दरअसल, महाराष्ट्र की सीमा से लगे बैतूल में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसको लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है । चौक चौराहों पर चेकिंग के साथ ही अब पुलिस ने तीसरी आंख का सहारा ले लिया है । शहर के 31 स्थानों पर 106 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और इसकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम में की जाती है । इसी के माध्यम से अब उन लोगों पर नजर रखी जा रही है, जो शहर में बिना मास्क के घूम रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने ई-चालान बनाना शुरू कर दिए हैं । पहले ही दिन पुलिस ने 35 ई चालान बनाए और दोपहिया और चार पहिया वाहन के मालिकों के मोबाइल पर भेज दिए गए हैं ।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News