सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए होने वाली इस बैठक में कोरोना के हालातों पर चर्चा की जाएगी इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) के दिए निर्देशों के पालन के लिए नीतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को 5:30 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे। वही 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारी की गई है। जिसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बता दे कि शिवराज सरकार द्वारा लगातार मध्यप्रदेश में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों को ऑक्सीजन, वैक्सीन सहित अन्य सुविधा मुहैया कराए जाने की तैयारियां जोरशोर से जारी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi