पूर्व मंत्री की चिट्ठी, ‘तोमर स्तिथि स्पष्ट करें, मुरैना से ही चुनाव लड़ें’

ex-minister-himmat-kothar-letter-to-narendra-tomar-

भोपाल| लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में पेंच फंसा हुआ है| भोपाल, इंदौर, गुना, विदिशा जैसी भाजपा के गढ़ वाली सीटों पर भी पार्टी नाम फाइनल नहीं कर पा रही है| वहीं भोपाल से दिग्विजय सिंह के सामने कौन चेहरा होगा इसको लेकर लगातार मंथन हो रहा है| वहीं मुरैना सीट से घोषित प्रत्याशी नरेंद्र तोमर का नाम भी भोपाल से चल रहा है| जिसको लेकर असमंजस की स्तिथि है कि क्या तोमर की सीट बदली जायेगी| इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने सवाल उठाते हुए नरेंद्र तोमर को चिट्ठी लिखी है| 

पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने केंद्रीय मंत्री व मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है| जिसमे उन्होंने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करें। उन्होंने लिखा कि आपको मुरैना से प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही मीडिया में आपके भोपाल से चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं। इससे असमंजस पैदा हो रहा है। आप स्वयं यह घोषणा करें कि मुरैना से ही चुनाव लड़ेंगे। ताकि कार्यकर्ताओं की दुविधा खत्म हो और वे आपके प्रचार में जुट जाएं। गृह मंत्री रहने के दौरान मुरैना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से मेरा अच्छा संपर्क रहा है, इसलिए मैं स्वयं भी मुरैना आकर आपका प्रचार करना चाहता हूं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News