बीजेपी विधायक का आरोप, प्रशासन जो बता रहा, सच नहीं है

भोपाल डेस्क रिपोर्ट।बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व में मंत्री रह चुके विधायक अजय विश्नोई ने आरोप लगाया है कि प्रशासन कोरोना को लेकर सच्चाई सामने नहीं रख रहा। उन्होंने यह बात शनिवार को जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में कही। मुख्यमंत्री भी इस बैठक में वर्चुअल जुड़े हुए थे।

इंदौर- उज्जैन के बाद मप्र के इन जिलों में भी 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने क्राइसिस कमेटी की बैठक में कहा कि प्रशासन अपना एक बैरोमीटर लेकर चल रहा है जिसे वह सच मान रहा है जबकि सच्चाई यह नहीं है। RTPCR के आंकड़े ही प्रशासन देता है जबकि मरीज या प्राइवेट अस्पताल RTPCR के रिजल्ट का इंतजार नहीं करता। वह रैपिड टेस्ट कराता है और यदि रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह ब्लड टेस्ट कराता है और अगर उसमें डी डाइमर बढा हुआ है तो वह सीटी कराता है और उसके तुरंत बाद इलाज चालू करा देता है जिसके कारण प्राइवेट अस्पताल खचाखच भर गए हैं ।सारे आंकड़े प्रशासन के आंकड़ों में आ नहीं रहे।

Continue Reading

About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma