जबलपुर : मंत्री अरविंद भदौरिया ने की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर की चर्चा

Avatar
Published on -
arvind

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच मंगलवार को मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria) ने जबलपुर आकर इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमें कोरोना से बचाव से लेकर अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों के आकड़ों पर चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान अरविंद भदौरिया ने दावा किया कि जबलपुर में फिलहाल 2170 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं और अगले 7 दिनों में 890 ऑक्सीजन बैड्स की और व्यवस्था कर ली जाएगी। सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में हुई चर्चा के बाद अरविंद भदौरिया ने भोपाल के चिरायु अस्पताल की तर्ज पर जबलपुर के सुखसागर मेडिकल अस्पताल (Sukh Sagar Hospital) को जल्द ही कोविड केयर सेंटर बनाने का दावा किया है। वही रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कमी को लेकर मंत्री भदौरिया ने कहा कि हम इंजेक्शन की कमी नहीं होने देंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur