Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। दरअसल ऐसा करने वाली वह चौथी टीम बन गई है। जिसके चलते अब इस आईपीएल की 4 प्लेऑफ की टीमें मिल गई है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बड़ा रोमांच देखने को मिला। हालांकि जीत के बाद विराट कोहली भावुक दिखाई दिए। दरअसल आरसीबी ने बीती रात एक हाई-वोल्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से मात दी और इस आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली।
आरसीबी की अच्छी शुरुआत:
दरअसल टॉस जीत कर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की और शुरू के 3 ओवर में 33 रन बना दिए। हालांकि इसके बाद पानी ने मैच में खलल डाला और मैच थोड़े समय के लिए रोक दिया गया। वहीं एक बार फिर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने पावर प्ले में मात्र 42 रन ही बनाए हालांकि इस दौरान उसने कोई विकेट नहीं गवाया। वहीं आरसीबी ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गवाया।
वहीं अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना दिए। जबकि इसके जवाब में, उतरी सीएसके 7 विकेट खोकर मात्र 191 रन ही बना पाई। वहीं आपको बता दें कि चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 201 रन ही बनाने थे।
दरअसल बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 129 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, और अब उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 5 ओवर में 72 रन चाहिए थे। लेकिन इस स्थिति में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा दोनों मैच विनर प्लेयर क्रीज पर थे। वहीं दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अगले 4 ओवरों में 55 रन जोड़ दिए।
यश दयाल की कमाल की गेंदबाजी:
जिसके बाद अब सीएसके को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत थी। वहीं आरसीबी की और से यश दयाल को गेंदबाजी के लिए चुना गया। वहीं धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर 110 मीटर का लंबा छक्का मारा, जो स्टेडियम से बाहर चला गया। हालांकि, दयाल ने शानदार वापसी करते हुए अगली ही गेंद पर धोनी को डीप मिडविकेट पर कैच आउट करवा दिया। आखिरी ओवर की शेष चार गेंदों पर दयाल ने मात्र 1 रन दिया, जिससे आरसीबी ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।